जिंदगी में अगर आपको कुछ नागवार गुजरे और सही न लगे तो जरूरी नहीं कि आप हर चीज के लिए लोगों से उलझे. उलझने और गुस्सा दिखाने से कुछ नहीं होता. गुस्से से सिर्फ अपना नुकसान होता है.इसलिए हमें वक्त के साथ सीखते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. एक सही और संतुलित सोच के साथ आगे बढ़ें तभी आपकी जिंदगी सफल होती. सोमवार को आप कैसे रहें, बताएंगे ज्योतिषगुरु दीपक कपूर....