जिंदगी जीने और जिदंगी बेहतर तरीके से जीने मे फर्क होती है. यही फर्क तय करता है कि आप जिंदगी में कितने फल बनेंगे. आपके तारे में आज जिंदगी जीने की कला बता रहे हैं ज्योतिष गुरू दीपक कपूर.साथ ही ज्योतिष गुरू आपको ये भी बताएंगे कि कौन से टिप्ट आपके दिन को कामयाब बनाएंगे.