जब भी आपके दिन की शुरुआत हो या दिन का अंत हो तो एक बार याद कीजिए आपको वो नियामतें जो ऊपरवाले ने दी हैं, तब आप उनके प्रति आभार प्रकट कर पाएंगे. अगर हम शिकायत करना चाहे तो हर किसी की जिंदगी में अनगिनत शिकायतें रहती हैं. हमारे पास शिकायतें तो बहुत होती हैं लेकिन हम आभार व्यक्त करना भूल जाते हैं, उन सब बातों के लिए जो ऊपर वाला हमे देता है. देखें- 'आपके तारे' का ये वीडियो.