आज आपके तारे (Aapke Taare) में ज्योतिष गुरु दीपक कपूर (Deepak Kapoor ) हमें बताएंगे कि हम कैसे अपने आज के दिन को प्लान करें. साथ ही हम बात करेंगे आपके दैनिक राशिफल की (Horoscope for February 29). मेष राशि वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके लिए कई तरह की नई और अच्छी संभावनाएं चली आ रही रही हैं. आपके लिए मन में बैठाई हुई चिंताओं को हटाकर अब कुछ बेहतर करने का समय है. साथ ही आज जानिए कि कैसे अगर कोई भी बात हमें दुखी करती है तो ये जरूरी है कि हम उसके पीछे का कारण ढूंढे क्योंकि जिंदगी अलग-अलग तरीके से आपको कुछ समझाना और सिखाना चाहती है. साथ ही इस वीडियो में देखें बाकी राशियों का हाल.