मिथुन राशि के लोगों को अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखने की जरूरत होगी. कोई पुराना प्यार और रिश्ता आपकी ओर खींचा चला आएगा. ऐसे में आपकी कमियां और गलतियां भी साथ ही उजागर हो जाएंगी. आपके तारे में जानिए अन्य राशिफल और बनाए अपने दिन को बेहतर.