किसी के सामने झुकना और अभिवादन करना व्यक्ति को बहुत ऊपर तक ले जा सकता है. थोड़ा सा छुककर आदर करने से सामने वाले के मन में सम्मान बढ़ जाता है. ज्योतिष दीपक कपूर से जानिए अपने दिन को खास बनाने के के उपाय और साथ ही जानिए आपको आज क्या काम करने चाहिए और क्या काम करने से बचना है.