scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Foundation Day: शून्य से सत्ता की बुलंदी तक पहुंची बीजेपी, देखें बीजेपी के 42 साल का सफर

BJP Foundation Day: शून्य से सत्ता की बुलंदी तक पहुंची बीजेपी, देखें बीजेपी के 42 साल का सफर

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ 20 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में पार्टी दफ्तर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडा फहराया. वहीं लखनऊ में सीएम योगी ने पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया और शोभा यात्रा में शामिल हुए. 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी ने बीजेपी की नींव रखी थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता के शिखर तक पहुंचाया है. 42 साल में पार्टी ने शन्य से शिखर तक का सफर तय किया है. देखें

From Kashmir to Kanyakumari, from Kutch to Kohima, BJP has been strengthening the resolve of ‘Ek Bharat, Shreshtha Bharat’, Prime Minsiter Narendra Modi said while addressing the party’s workers, MPs and MLAs on the occasion of its 42nd foundation day on Wednesday.

Advertisement
Advertisement