उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को असोहा के खेत में तीन दलित नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली थीं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि एक का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है. समाजवादी पार्टी ने कहा, 'बेटियों के लिए काल बन चुके भाजपा शासित यूपी में सत्ता संरक्षित नृशंस अत्याचार की एक और विचलित कर देने वाली घटना का केंद्र बना उन्नाव! जंगल में पेड़ से बांध कर दो दलित लड़कियों की हत्या, एक अति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, अत्यन्त दुखद! दरिंदों को कठोरतम सजा दिला हो न्याय.' 9 बज गए में देखें क्या है पूरा मामला.