किसानों और सरकार के बीच आज होने वाली बातचीत एक दिन के लिए टल गई है, ये बैठक अब कल होगी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की कमेटी आज अपनी पहली बैठक में वो तानाबाना बुनने को तैयार है, जिससे किसानों और सरकार के बीच बात आगे बढ़ सके. हलांकि किसान इस कमेटी के वजूद पर ही सवाल उठा रहे हैं. देखें 9 बज गए.