scorecardresearch
 
Advertisement

9 Baj Gaye: राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, मंच पर कह डाली ये बात

9 Baj Gaye: राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, मंच पर कह डाली ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का लोहा रूस ने भी मान लिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस और भारत के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और पीएम मोदी की नीति दोनों देशों के मजबूत संबंधों की गारंटी है. पुतिन ने कहा कि- मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को भारत के राष्ट्रीय हित, भारतीय लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है.

Russia has also accepted the guarantee given by Prime Minister Narendra Modi. Russian President Putin has said that relations between Russia and India are continuously strengthening and PM Modi's policy is a guarantee of strong relations between the two countries.

Advertisement
Advertisement