महाराष्ट्र के ठाणे के अम्बरनाथ में की एक बिस्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. ये फैक्ट्री अम्बरनाथ के MIDC परिसर में स्थित है. RK-1 नाम की फैक्टरी में आज सुबह 6 बजे आग लगी थी. आग लगने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें आसमान में आग और धुंए का गुबार दिखाई दे रहा है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी थी. मौके पर 4 दमकल की गाड़ी और 2 जम्बो वाटर टैंकर मौजूद है. कल्याण डोम्बी वाली सहित दूसरे इलाकों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. देखें यह वीडियो.