कोल्हापुर में तकरार औरंगजेब पर व्हाट्सएप स्टेटस पर हुई थी. हैदराबाद में याद ए फक्र मिलत जलसे में ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र में 50-50 जलसे करवा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में फसाद कराने की साजिश रची जा रही है. ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में इस्लाम को बदनाम करने की साजिश है.
Asaduddin Owaisi reacted on Kolhapur Violence targeted BJP for the same. Watch this video to know more.