scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: कोर्ट केस और विवादों से घिरा ज्ञानवापी, कब रुकेगा US में फायरिंग का दौर?

9 बज गए: कोर्ट केस और विवादों से घिरा ज्ञानवापी, कब रुकेगा US में फायरिंग का दौर?

अमेरिका के स्कूल में कत्लेआम हुआ है. टेक्सास में 18 बच्चों का कत्ल हुआ. 18 साल का बंदूकधारी भी पुलिस की फायरिंग में मारा गया. 18 साल के बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग 18 बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के ऑपरेशन में हमलावर भी ढेर हो गया. टेक्सास के किसी स्कूल में इतने बड़े पैमाने पर कत्लेआम का ये पहला मामला है. चार साल पहले हूस्टन के सांता फे हाईस्कूल में हुई फायरिंग की घटना में 10 लोग मारे गए थे. इस घटना से अमेरिका सन्न है. जापान दौरे से लौटे अमेरिका राष्ट्रपति भी इस घटना पर बेहद भावुक हो गए. टेक्सास की घटना के बाद अमेरिका में गन पॉलिसी को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति खुद भी इसमें बदलाव के पक्षधर हैं. देखें 9 बज गए.

18 children were murdered in Texas in a firing by and 18-year-old. This is the first case of mass murder in a Texas school. Four years ago, 10 people were killed in a shooting at a High School in Houston. Now after this incident President Joe Biden wants to change the gun policy in the US. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement