यूपी के लखनऊ के थाने में वकीलों ने हंगामा कर दिया. दरसल, साथी को छुड़ाने गए वकीलों ने थाने में ही बवाल मचाना शुरु कर दिया. यह घटना लखनऊ के विभूति खंड स्टेशन की है. एक सड़क हादसे के बाद यह बवाल शुरु हुआ जहां दोनों पक्ष को थाने लाया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया, हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें 100 खबरें.
Lucknow witnessed ruckus by some of the lawyers in Vibhuti Khand police station during a road accident case. Both the sides were called for an agreement by police and amid the lawyers created uproar. Watch this episode.