पीएफआई पर बैन के बाद एक्शन जारी है. दिल्ली में एहतियात के तौर पर कल पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल किया है. बीती रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीम मुस्तैद हो गई. ये नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का इलाका है. दिल्ली पुलिस का एक फ्लैगमार्च जहांगीरपुरी इलाके में निकला. देखें ये वीडियो.
Action is going on after the ban on PFI. As a precaution in Delhi, police and paramilitary forces have conducted flag marches and mock drills yesterday. Watch this video to know more.