उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूटा रफ्तार का कहर, हादसे में 3 की मौत. एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार का फटा टायर, बेकाबू होकर पलटी कार. कार पलटने से पीछे से आ रही 2 और गाड़ियों की हुई टक्कर, हादसे में मारे गए लोगों में एक महिला, 1 पुलिस और एक 6 महीने की मासूम बच्ची शामिल. आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 6 लोग घायल भी हुए, अस्पताल में कराया गया भर्ती. हादसे में कबाड़ बनी कार, देर रात हुआ हादसा. देखें 100 शहर 100 खबर.
Three people were killed in Uttar Pradesh's Unnao after an accident occurred on the Agra-Lucknow expressway. The accident occurred after a speeding car burst its tires and overturned on the road.