शाहीन बाग में आज ढाई बजे फिर प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार, शाहीन बाग का रास्ता खुलवाने की होगी कोशिश. कल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने की थी बात. लेकिन नहीं निकला हल. कल वजाहत हबीबुल्ला भी पहुंचे शाहीन बाग, सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकारों के मदद की दी है जिम्मेदारी. धरने पर कुछ प्रदर्शनकारियों की दलील. नागरिकता कानून वापस लिए जाने पर ही खत्म होगा धरना. शाहीन बाग में 16 दिसंबर से नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठे हैं लोग. रास्ता बंद होने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को हो रही है परेशानी.
In its first attempt on Wednesday, the Supreme Court (SC)-appointed interlocutors reached out to the protesters at Shaheen Bagh and requested them to move the venue of their sit-in demonstration against the Citizenship (Amendment) Act, or CAA. Protesters, mostly women, have been demonstrating against the citizenship Act for over two months, leading to daily traffic jams in the area.