ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण बताया है. सीएम माझी ने कहा कि 'सिंदूर' भारत की परंपरा, बलिदान और संकल्प का प्रतीक है और भारतीय सैनिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे उस संकल्प की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद देशवासी बदले की मांग कर रहे थे. सेना ने उस मांग को पूरा करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों की मौत और उनके कैंपों के सफाए का प्रतीक है. यह देश की एक बड़ी जीत है. दुनिया ने भारत की वीरता को पहचाना है.
यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Video: 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद', ऑपरेशन सिंदूर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने शेयर किया Video
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब न केवल अपनी रक्षा कर रहा है, बल्कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने को तैयार है. इससे पहले, माझी ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, भारत एकजुट है. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो साहस और सटीकता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है. हर हमला यह संदेश देता है कि हम अपनी संप्रभुता पर कोई खतरा बर्दाश्त नहीं करेंगे.
वहीं, ओडिशा के राज्यपाल हरी बाबू कम्भमपति ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे सेना की रणनीतिक सटीकता और वीरता का प्रतीक बताया. विपक्ष के नेता और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी ऑपरेशन की सफलता पर सेना को दिल से बधाई दी और उनका आभार जताया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके जैसे ठिकानों को निशाना बनाया है.