scorecardresearch
 

ओडिशा: छात्रा को सेक्सुअल फेवर का दबाव, इंकार के बाद आत्मदाह, प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर स्थित एक कॉलेज की बीएड छात्रा ने यौन और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की. मामले में कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की हालत गंभीर है, उसका 95 फीसदी शरीर झुलस चुका है और वह भुवनेश्वर एम्स में डायलिसिस पर है.

Advertisement
X
बालासोर कॉलेज की छात्रा आत्मदाह मामले में कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष गिरफ्तार (Photo:ITG)
बालासोर कॉलेज की छात्रा आत्मदाह मामले में कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष गिरफ्तार (Photo:ITG)

ओडिशा के बालासोर में स्थित फकीर मोहन (एफएम) ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश के मामले में अब प्रिंसिपल भी गिरफ्त में आ गए हैं. निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर छात्रा के साथ कथित मानसिक उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप है.

अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?

इससे पहले कॉलेज के शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़िता ने अपने बयान में साहू पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. 

पीड़िता की हालत गंभीर

पीड़िता का वर्तमान में इलाज राजधानी भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि पीड़िता की किडनी खराब हो गई है और उसे फ़िलहाल डायलिसिस पर रखा गया है. इलाज में दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है.

छात्र संगठन की क्या है मांगें?

इस घटना को लेकर छात्र संगठन में बहुत आक्रोश है. छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्र संगठन मांग कर रहे हैं कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. कॉलेजों में शिकायत तंत्र को मजबूत किया जाए. मानसिक स्वास्थ्य सहायता की व्यवस्था हो और महिला सुरक्षा के लिए अलग से निगरानी तंत्र बने. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बालासोर यौन उत्पीड़न केस: पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश, पिता का आरोप- केस वापस लेने का बनाया गया दबाव

क्या है पूरा मामला?

ये मामला बालासोर के एक कॉलेज का है. आरोप है कि एक बीएड की छात्रा से विभागाध्यक्ष (HOD) समीर कुमार साहू ने यौन संबंध बनाने की मांग की थी. साथ ही धमकी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी. जब छात्रा की ओर से इसे लेकर आगे शिकायत की गई और कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की. छात्रा का शरीर का 95 फीसदी हिस्सा जल चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement