आजतक ने देशभर में 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम शुरू की है, जिसके तहत लोग स्वाभिमान से जुड़ी अपनी कहानियां हम तक पहुंचा रहे हैं. ये कैंपेन पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम पर एक दर्शक ने अपने विचार रखे और संदेश दिया. देखें क्या है दर्शकों की राय.