मध्य प्रदेश के सीधी जिले की लीला साहू ने अपने गांव खड्डी टोला की सड़क बनवाने के लिए नेताओं के वादों की पोल खोल दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सांसद से लेकर अन्य नेताओं तक को चुनौती दी. लीला साहू ने बताया कि एक साल पहले भी उन्होंने इसी सड़क को बनवाने की मांग की थी, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ.