मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह और मंदिर परिसर में बनाए गए वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. साधु-संतों ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. उज्जैन के कलेक्टर ने भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.