जब से अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से उस पर विवादों के बादल घिर आए हैं. फिल्म में चित्रगुप्त बने अजय देवगन भी इसमें फंसते जा रहे हैं. पहले जौनपुर के कायस्थ समाज ने शिकायत दर्ज कराई थी. अब एमपी में शिवराज चौहान के मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर कुछ सीन पर आपत्ति जताई है.