राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने दावा किया है कि राजा की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी और उस पर छल से हमला किया गया क्योंकि वह शारीरिक रूप से आरोपियों से अधिक सक्षम था. राजा पर पीछे से वार नहीं होता तो वो दो-तीन लोगों के लिए अकेले ही काफी था.