इंदौर से शिलॉन्ग तक... सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन जाकर खत्म हुआ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में, क्योंकि लापता सोनम गाजीपुर में ही मिली. राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद सोनम की तलाश हो रही थी. शक जाहिर हो रहा था कि कही सोनम के साथ भी कुछ हो नहीं गया लेकिन जब राज से पर्दा उठा तो राजा के कत्ल में एक राज का ही नाम आया.