रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में डीज़ल की जगह पानी भरे जाने की घटना ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मुकेश नायक ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि देश में हर चीज़ में मिलावट हो रही है, चाहे वह दूध हो, पनीर हो या सरकारी ताने-बाने तक.