MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भारत भवन में आयोजित 'हिंदी विमर्श' कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि गांव के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लगता है कि कुछ बेचकर भी पढ़ाना पड़े तो भी मैं अपने बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दूं. मैंने एक बच्चे को इसलिए मेडिकल कॉलेज छोड़ते हुए देखा क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी.