scorecardresearch
 

'हां राज को जानता हूं, मेरे साथ काम करता है...', सोनम के जिस प्रेमी की हो रही चर्चा उसपर पिता क्या बोले

MP News: सोनम के पिता देवी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राज नाम के एक लड़के को तो जानते हैं, वो मेरे साथ काम करता है लेकिन ये वहीं राज कुश्वाहा है यह नहीं बता सकता. वो तो कल भी था आज भी है.  देवी सिंह ने कहा कि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी

Advertisement
X
इंदौर की सोनम की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है
इंदौर की सोनम की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है

Sonam News : इंदौर की सोनम रघुवंशी पर हनीमून के दौरान अपने पति के मर्डर का आरोप है. बताया जा रहा है कि सोनम का किसी राज कुश्वाहा नाम के लड़के से अफेयर था. पुलिस का दावा है कि इसी के चलते सोनम ने अपने पति राजा का मर्डर करा दिया.सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोनम के पिता देवी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राज नाम के एक लड़के को तो जानते हैं, वो मेरे साथ काम करता है लेकिन ये वहीं राज कुश्वाहा (Raj Kushwaha) है यह नहीं बता सकता. वो तो कल भी था आज भी है.   

Advertisement

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा कि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां(मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है. मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया. पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया. मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं. मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी (अपने पति को मार डालेगी). मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है. मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं. मेरी बेटी 100% बेगुनाह है.

बता दें कि गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना के नेशनल हाईवे स्थित ढाबा काशी चाट जायका पर कल रात सोनम रघुवंशी पहुंची थी . ढाबे के संचालक साहिल यादव ने बताया कि वह रात में लगभग 1 बजे मेरे ढाबे पर आई और मेरा मोबाइल मांगकर अपने भाई को फोन किया . फोन करके बात करते समय वह रो रही थी . ढाबे के संचालक से सोनम ने बताया कि वह शादी के बाद मेघालय गई थी और वहां पर उसके साथ लूट की घटना हुई और पति की भी हत्या हो गई . सोनम इस ढाबे पर रात 1 बजे आयी और 3 बजे पुलिस उनको यहां से लेकर चली गई . साहिल ने सोनम के घर पर कॉल करके उसके घर वालो को ढाबे का पता बताया .

Advertisement
सोनम के पिता देवी सिंह

11 मई की शादी, 20 मई को शुरू हुआ हनीमून

 इंदौर के सहकार नगर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को यह जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे किराए के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे और वहां से 3000 से अधिक सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट्स' पुल देखने गए. कपल ने नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रात बिताई और 23 मई की सुबह वहां से चेकआउट किया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चला. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला.

बेटी को बताया निर्दोष 

सोनम के पिता ने कहा कि मेरी बेटी बेगुनाह है. वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती. उसे फंसाया गया है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघालय पुलिस ने बीच में एक मनगढ़ंत कहानी खड़ी कर दी है ताकि असली साजिश से ध्यान हटाया जा सके. उनका दावा है कि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.उन्होंने कहा कि अगर इस केस की CBI जांच होती है तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. तब पूरा थाना जेल में जाएगा, मैं गारंटी से कहता हूं. 

Advertisement

सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक इस केस का पीछा नहीं छोड़ूंगा. जब तक CBI जांच नहीं होगी और जो थाना इसमें शामिल है, उसके अफसर अंदर नहीं होंगे, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर सौ फीसदी भरोसा है. मुझे मालूम है कि मेरी बच्ची कहां तक जा सकती है. मैं जानता हूं वो इस तरह की हरकत नहीं कर सकती. पिता का आरोप है कि शिलांग पुलिस ने जो कहानी बनाई है, वह सिर्फ घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और उनके पास जो कथित सबूत हैं, वो एकतरफा और जांच से पहले मीडिया में लीक किए गए हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement