मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया. महिला और उसकी तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर बच्चियों को एसएनसीयू में शिफ्ट किया है. महिला का परिवार पेशे से मजदूरी करता है. परिवार के सभी सदस्य एक साथ तीन बेटियों के पैदा होने से काफी खुश हैं. मेडिकल कॉलेज की महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने महिला का सीजर कराया है.
परासिया के ग्राम ढाला निवासी 27 वर्षीय गनेशी पति रामेश्वर मरकाम को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह लगभग 8.30 बजे चिकित्सकों की टीम ने आठ माह की गर्भवती गनेशी का सुरक्षित प्रसव कराया.
4 किलो 650 ग्राम की है तीनों बच्चियां
एक साथ जन्म लेने वाली बच्चियों के कुल वजन 4 किलो 650 ग्राम है. पहली बेटी का वजन 1 किलो 450 ग्राम, दूसरी का वजन 1 किलो 500 ग्राम और तीसरी बेटी का वजन 1 किलो 700 ग्राम है. एहतियात के तौर पर तीनों बच्चियों को एसएनसीयू में शिफ्ट कराया गया है.
बेटियों के पैदा होने से खुश हैं परिवार के लोग
महिला का पति रामेश्वर मरकाम का कहना है कि ये पहली डिलिवरी हुई है. बेटियों के पैदा होने से परिवार में खुशी का माहौल है, वो बेटियों की अच्छी परवरिश करेंगे. डॉ. निधि नर्रे का कहना है कि 27 फरवरी को सुबह पेशेंट गणेशी मरकाम आई थीं. उस समय उन्हें दर्द हो रहा था. जांच में पाया गया कि 8 माह की गर्भवती है. मेडिकल टीम ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. उन्होंने तीन बच्चियों को जन्म दिया. मां और बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.