scorecardresearch
 

MP: घर की छत पर चढ़ा सांड तो मचा बवाल, वीडियो हुआ वायरल

श्योपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर सांड एक घर की छत पर चढ़ गया और उत्पात मचाने लगा. गो सेवकों और स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांड का रेस्क्यू कर उसे रस्सियों को सहारे नीचे उतारा.

Advertisement
X
घर की छत पर चढ़ गया सांड (फोटो-आजतक)
घर की छत पर चढ़ गया सांड (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर की छत पर चढ़ा सांड
  • रस्सियों की सहारे सांड नीचे उतारा

मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक वीडियो वायरल हुआ जहां पर सांड एक घर की छत पर चढ़ गया और जमकर उत्पात मचाने लगा. इससे आसपास के घरों में अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गो सेवकों और स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांड का रेस्क्यू कर सांड को रस्सियों को सहारे नीचे उतारा.    

यह अब तक पता नहीं चल सका है कि सांड घर की छत पर कैसे पहुंचा. सांड को नीचे उतारना आसान नहीं था. जो भी उस तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था. सांड पर उस पर हमला कर इधर-उधर भाग रहा था. ऐसे में छत पर बने टीन के शेड सांड के लिए खतरा बने हुए थे. शेड के गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो सकता था. 

गो-सेवकों को भी इस भारीभरकम सांड को नीचे उतारने में पसीने छूट गए. इस रेसक्यू में सांड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. सांड का रेस्क्यू करने वाले भी सुरक्षित हैं. स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement