scorecardresearch
 

MP: मौलाना की फेसबुक पोस्ट से भड़का विवाद, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उज्जैन जिले के महिदपुर में मौलाना तुराब अली द्वारा फेसबुक पर विवादित धार्मिक वीडियो शेयर करने से विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस ने वीडियो को पोस्ट से हटवा दिया है और साइबर सेल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
मौलाना तुराब अली (फोटो- सोशल मीडिया)
मौलाना तुराब अली (फोटो- सोशल मीडिया)

उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में फेसबुक पर धार्मिक वीडियो पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौलाना तुराब अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शिकायत अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने महिदपुर थाने में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मौलाना ने पाकिस्तान के मौलवियों के दो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए.

इनमें से एक वीडियो में पाकिस्तानी मौलवी ईद पर गाय की कुर्बानी को सबाब यानी पुण्य का काम बता रहा है. इससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया. थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह के अनुसार मौलाना तुराब अली के खिलाफ धारा 353 और 299 में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीम भेजी, लेकिन वह जावरा चला गया था. जानकारी मिली कि वह किसी बीमार परिजन को लेकर गया है. जैसे ही वह लौटेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

धार्मिक वीडियो पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की साजिश 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौलाना की फेसबुक पोस्ट से विवादित वीडियो हटवा दिया है. वीडियो को किसी के साथ शेयर भी नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवा रही है. साइबर सेल को वीडियो भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीर बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement