मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके 'अवैध संबंधों' को लेकर सवाल पूछने पर तीन बार 'तलाक' बोलकर घर से निकाल दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खजराना थाना पुलिस के मुताबिक, 25 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2018 में मंदसौर के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए.
महिला का आरोप है कि उसका पति अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखता था, जिसे लेकर जब उसने सवाल उठाया तो पति ने तीन तलाक दे दिया और बच्चों समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी उसे "अनपढ़" और "अज्ञानी" कहकर ताना मारता था. इतना ही नहीं, उसके ससुराल वाले भी उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और दहेज की मांग करते थे.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और उसके माता-पिता के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.