मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्ज से परेशान IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना छत्रीपुरा थाना इलाके में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने कर्ज की बात लिखी.
IT इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि मृतक ने शेयर बाजार में काफी रुपये लगा रखे थे. जिसके चलते वह कर्ज में आ गया था. लोग उससे रुपये वापस मांगने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर था. नौकरी के साथ में कमलेश ने कई अन्य प्रोजेक्ट भी हाथ में लिए थे. इन पर वह पार्ट टाइम काम कर रहा था.
मृतक ने प्रोजेक्ट के लिए रुपये उधार लिए हुए थे
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि इन प्रोजेक्ट के लिए उनसे बाजार से लाखों रुपये उधार भी लिए. प्रोजेक्ट फेल होने के बाद कर्जदार रुपये वापस मांगने लगे. इससे कमलेश परेशान रहने लगा और इसी वजह से उसने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी
वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. कई एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में यही बातें लिखी हैं कि कर्ज की वजह से सुसाइड की है और प्रोजेक्ट का जिक्र है लेकिन अभी इस पर जांच की जा रही है.