scorecardresearch
 

रात के अंधेरे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा, 3 की मौत और 10 घायल; CM मोहन यादव ने जताया शोक

CM डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे में मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद करते हुए 4-4 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. 

Advertisement
X
घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस वाहन.
घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस वाहन.

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की राईपुरा घाटी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें पुलिस टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना की सूचना लगने ही प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे में मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद करते हुए 4-4 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. 

मुख्यमंत्री की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा गया, छतरपुर जिले के राईपुराघाटी में ट्रैक्टर पलटने से 3 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. CM ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. CM ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित उपचार की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement