मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन के अवसर पर इंदौर के राऊ क्षेत्र में एक गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
दरअसल, मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. यह कार्यक्रम विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था. मंत्री जी मंच के उस हिस्से पर नहीं थे, जो गिरा. वे मंच के दूसरी ओर से लोगों को संबोधित कर रहे थे.
विजयवर्गीय ने पहले ही अपने समर्थकों से अपील की थी कि उनके जन्मदिन पर बैनर-पोस्टर लगाने के बजाय उस राशि से गौशालाओं की मदद की जाए. इसी अपील के तहत राऊ की गौशाला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मंत्री गौ-सेवा के लिए दान और सहायता की बात कर रहे थे. हादसे के बावजूद विजयवर्गीय और अन्य नेताओं को कोई चोट नहीं आई.
यह घटना उस समय हुई जब अक्षय तृतीया के मौके पर विजयवर्गीय का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच गिरने के दौरान लोगों में हड़कंप मचता दिख रहा है. इस घटना ने आयोजनों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.