इंदौर के कंचन बाग में रहने वाले कारोबारी राहुल जैन के 6 साल के बेटे की कार्डियोरेस्ट (हार्ट फेल) से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे का इलाज दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में चल रहा था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि मायोकार्डिटिस वायरस फैलाने की वजह से मासूम को हार्ट अटैक आया था.
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी राहुल जैन का इकलौता बेटा विहान पहली कक्षा में पढ़ता था. परिवार का कहना है कि उसे कमजोरी आने पर दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट किया था. यहां उसे कार्डियक अरेस्ट आया और मौत हो गई. रविवार को उसका इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया. पिता राहुल जैन ने बताया कि विहान दो दिन से अस्वस्थ था. डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक किसी भी उम्र में अब देखने को मिल रहा है.
हार्ट अटैक से 6 साल के मासूम बच्चे की मौत
कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र चौरसिया का कहना है कि मायोकार्डिटिस वायरल इंफेक्शन होता है इसकी वजह से मांसपेशियों में सूजन आती है और मरीज का हार्ट कमजोर हो जाता है. ज्यादातर केस में शुरुआती ट्रीटमेंट के जरिए रिकवरी हो जाती है. लेकिन कुछ केस में थेरेपी देने के बाद भी लाभ नहीं मिलता. 6 वर्षीय बच्चे विहान जैन के साथ भी ऐसा ही हुआ.
मायोकार्डिटिस वायरस की वजह से आया हार्ट अटैक
डॉक्टरों का कहना है कि इसकी कोई दवाई नहीं है, सिर्फ जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता है. यदि किसी मरीज को वायरल फीवर हुआ है तो कुछ दिन में खुद ही ठीक हो जाता है. यदि तीन से चार दिन में मरीज को ऐसा लग रहा है कि उसे सांस लेने में तकलीफ या सीने में जकड़न हो रहा है तो ऐसे मरीज को कॉर्डोलॉजिस्ट या डॉक्टर को दिखाना चाहिए. जिससे समय पर उसका सही इलाज हो सके. कोई मरीज अगर सीरियस कंडीशन में आता है तो डॉक्टरों के लिए चुनौती बढ़ जाती है.