scorecardresearch
 

कूनो में फिर गूंजी किलकारी, अब मादा चीता निर्वा ने 5 शावकों को दिया जन्म- Video

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है, क्योंकि यहां मादा चीता निर्वा ने 5 शावकों को जन्म दिया है. ऐसे में अब कूनो में शावकों की संख्या 19 हो गई है.

Advertisement
X
कूनो में फिर गूंजी किलकारी
कूनो में फिर गूंजी किलकारी

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है, क्योंकि यहां मादा चीता निर्वा ने 5 शावकों को जन्म दिया है. ऐसे में अब कूनो में शावकों की संख्या 19 हो गई है. कूनो की इस खुशखबरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर साझा किया है.

मादा चीता निर्वा को 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. साढ़े 5 साल की निर्वा वर्तमान में बड़े बाड़े में थी और रविवार को इसने 5 शावकों को जन्म दिया. इससे पहले गत वर्ष भी निर्वा ने 2 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन तत्समय उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: MP: चीता प्रभास और पवन को कूनो के बाद अब गांधी सागर में मिला नया घर

उल्लेखनीय कि कूनो नेशनल पार्क में अब कुल चीतों की संख्या 29 हो गई है. जिसमें 19 शावक और 10 वयस्क हैं. वहीं गांधीसागर के 2 चीते पावक-प्रभाष सहित अब भारत में चीतों की कुल संख्या 31 हो गई है.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट की यह सफलता देश में जैव विविधता को समृद्ध बनाने का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्राकृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनर्वास परियोजना के तहत यह मील का पत्थर है. पार्क की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं. उधर पार्क प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि शावकों का जन्म 25 अप्रैल को हुआ है, लेकिन चीतों की पुष्टि रविवार को डॉक्टर्स के द्वारा वीडियो फुटेज लेकर आने के साथ की है. वीडियो में निर्वा के 5 शावक घूमते दिख रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement