विवादित बयानों और अजीबो-गरीब प्रदर्शनों को लेकर आए दिनों सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, वीडियो में विधायक जंगल में बंदरों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने और बंदरों को मालपुआ खिलाकर राखी बांधने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. उनके समर्थक इसे विधायक का वन्य प्राणियों से गहरा प्रेम होने की बात कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो सोमवार दोपहर यानी रक्षाबंधन त्यौहार के मौके का बताया जा रहा है. वीडियो में विधायक जंडेल और उनके कुछ समर्थक जंगल में एक स्थान पर बंदरों को राखी बांधते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अपने समर्थकों के साथ बंदरों के लिए फल और मालपुए लेकर पहुंचे थे. इस दौरान विधायक जब बंदरों को खाने पीने मे व्यस्त होते देखा, तभी वह उनकी कलाई पर राखी बांधने का प्रयास करने लगे. लेकिन बंदर दूर भागने लगे. जब वह फिर से खाने लगे तो विधायक फिर से उन्हें रखी बांधने की कोशिश करने लगे.
बाबू जंडेल के समर्थक सिराज दाउदी का कहना है, विधायक ने जंगल पहुंचकर रक्षाबंधन पर्व मनाया. इस दौरान उन्हें बंदरों की एक टोली दिखी तो मालपुए मंगवाए और बंदरों को खिलाकर राखी भी बांधी. विधायक हमेशा वन्य प्राणियों से प्रेम रखते हैं.
बता दें कि विधायक जंडेल आए दिन अजीब बयानबाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं. वे तीन साल पहले बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं, तो कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं. वहीं, कभी एक पैर पर खड़ा होकर योग और जल क्रिया कर चुके हैं, तो धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य कर अपनी अनूठी छाप छोड़ते आए हैं.