मशहूर हास्य कवि दिवंगत प्रदीप चौबे की पत्नी विनीता चौबे ने अपनी विधवा छोटी बहू वर्षा की दूसरी शादी कर समाज में मिसाल कायम की. सात साल पहले बेटे आभास की सड़क हादसे में मृत्यु और फिर पति के निधन ने विनीता को तोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वर्षा की उदासी और उसके सामने बाकी जिंदगी को देखकर विनीता ने सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती दी और बीती 11 मई को कानपुर के चेतन जैन से उसकी दूसरी शादी कराई. इस नेक कार्य में बड़े बेटे आकाश और बहू नेहा ने कन्यादान कर साथ दिया.
वर्षा ने भावुक होकर कहा, ''मेरी सास ने मुझे बेटी की तरह अपनाया. यह परिवार मेरे लिए सर्वोपरि है.'' विनीता ने बताया, ''वर्षा मेरी बेटी है. अगर प्रदीप जी होते, वे भी यही करते.'' इस शादी में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, और डॉ. सुरेश अवस्थी जैसे दिग्गज शामिल हुए.
युवा हास्य कवि चिराग जैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''विनीता जी ने व्यक्तिगत दुख को पीछे छोड़कर वर्षा की खुशी को चुना. रिश्तेदारों की बातें अनसुनी कर, सामाजिक बंधन तोड़ना साहसिक कदम था. उन्हें नमन.'' विनीता का यह फैसला विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणास्रोत बन गया है.