scorecardresearch
 

MP: कब्रिस्तान में फटा बम, दहल गया 2KM तक का इलाका, 12 साल का बच्चा घायल

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित कब्रिस्तान में बम धमाका हुआ है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट में 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कब्रिस्तान में विस्फोटक कहां से आया.

Advertisement
X
कब्रिस्तान में फटा बम. (Representational image)
कब्रिस्तान में फटा बम. (Representational image)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कब्रिस्तान में बम विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है कि दो किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. इस घटना में बकरी चराने वाला एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ इलाके में एक कब्रिस्तान में पानी की टंकी के ऊपर प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी रखी थी. बकरी चराने गए तीन बच्चों की नजर उस बाल्टी पर पड़ी. एक बच्चे ने जब बाल्टी को हिलाया तो भयानक विस्फोट हो गया.

घटना के बाद मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस.
घटना के बाद मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस.

इससे 12 वर्षीय पंकज पुत्र विनोद कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को उपचार के लिए नरसिंहगढ़ के मेहताब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोपहर बाद आज 1:45 बजे नरसिंहगढ़ के कब्रिस्तान में बच्चा बकरी के लिए पत्तियां ले रहा था,

विस्फोट इतना भयंकर था कि दीवार में आरपार छेद हो गया. धमाके की गूंज दो किमी दूर तक सुनाई दी. नरसिंहगढ़ के एसडीओपी उपेंद्र राय ने बताया कि बकरी चराने गया एक बच्चा घायल हुआ है. बच्चे के अंदर शरीर में जो चोटे हैं, उसमें छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े निकले हैं.

Advertisement

बाल्टी में रखा था विस्फोटक, कीलें भी लगाई गई थीं

जिस बाल्टी में ब्लास्ट हुआ है, उसमें विस्फोटक रखा था, साथ ही छोटी-छोटी कीलें भी मिली हैं, जिनका इस्तेमाल बम की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके पर भी जाकर मामले की जांच-पड़ताल की. घायल बच्चे से भी बात कर उसके बयान दर्ज किए हैं. जांच से जो निकलेगा, उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement