scorecardresearch
 

Bhopal-New Delhi Vande Bharat: PM मोदी भोपाल में कल वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रहा है. देश में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. पीएम मोदी कल भोपाल को वंदे भारत की सौगात देंगे. इस कारण से भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जाएगा. यहां चेक करें ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
X
Vande Bharat Express (Representational Image)
Vande Bharat Express (Representational Image)

भोपाल के एमवीएम कॉलेज मैदान में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक फौजी मेले का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी इसी मेले के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सुबह करीब 10 बजे हिस्सा लेंगे. वहीं इसके बाद लगभग 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर 01 अप्रैल को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के द्वारा प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.

प्लेटफॉर्म नंबर 3 से चलेंगी ये गाड़ियां
गाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 11077 झेलम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12137 पंजाब मेल, गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 से होकर चलेंगी. 

Advertisement

प्लेटफॉर्म 5 से चलेंगी ये गाड़ियां
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 से रवाना होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22172 रानीकमलापति-पुणे हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 से छूटेगी. 

1 अप्रैल को दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंचेगी वंदे भारत

दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक रविवार को चेन्नई से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं. खास बात यह है कि भोपाल तक पहुंचने में इसको महज़ 24 घंटे का समय लगा. अब एक अप्रैल कि सुबह 5:55 पर यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. वहीं दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलेगी और रात 10:35 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी. इस दौरान इसको 7 घंटे और 50 मिनट का समय लगेगा. हालांकि इस ट्रेन की स्पीड 160-180 किलोमीटर प्रति किलोमीटर है, लेकिन सब जगह के रेलवे ट्रैक की स्थिति अलग-अलग होने के कारण शुरुआत में यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधाओं और खूबियों से भरे हुए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल पहुंच रहे हैं और वह ट्रैन को प्रारंभ करवा कर मध्यप्रदेश और भोपाल को सौगात देंगे. 

Advertisement
Advertisement