scorecardresearch
 

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, बड़ी वजह आई सामने

पहलगाम हमले के बाद एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. जबलपुर में आयुध निर्माण फैक्ट्री में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से ज्यादा की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. इसके पीछे कारण भी बताया गया है.

Advertisement
X
 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में छुट्टियां रद्द (इमेज - AI)
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में छुट्टियां रद्द (इमेज - AI)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी दौरान एक और बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री (Ordnance Factory Khamaria -OFK) में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. यह निर्णय उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है.

क्यों रद्द की गई छुट्टियां

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर ओएफके के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि, 'अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की गई हैं ताकि हम इस वित्तीय वर्ष का निर्धारित उत्पादन लक्ष्य हासिल कर सकें.'

यहां सेना के लिए तैयार होता है गोला-बारूद

खमरिया आयुध निर्माण फैक्ट्री में लगभग 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. यह फैक्ट्री भारतीय सशस्त्र बलों को गोला-बारूद की आपूर्ति करती है और राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है.

प्रवक्ता ने आगे बताया, 'इस वित्तीय साल में हमें एक बड़ा उत्पादन लक्ष्य मिला है, लेकिन अप्रैल महीने में हम अपनी अपेक्षित उत्पादन दर तक नहीं पहुंच सके. इस कारण मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि छुट्टियां रद्द कर पर्याप्त जनशक्ति के साथ गोला बारूद बनाया जाए.

Advertisement

इस फैसले का मकसद समय पर उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति करना और रक्षा बलों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में कोई बाधा न आने देना है. बताया जा रहा है कि यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है और टार्गेट अचीव करने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement