मध्यप्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए. राजधानी भोपाल से बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है.
दरअसल, भोपाल की नरेला विधानसभा के वार्ड-41 के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेहान सिद्दीकी ने जीत हासिल की है. यह पहला मौका है जब भोपाल के इस मुस्लिम बाहुल्य वार्ड से कोई बीजेपी प्रत्याशी चुनाव जीत कर पार्षद बना हो. वार्ड-41 सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्ज़ा था.
इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद सगीर ही चुनाव जीतते रहे थे और उनके ज़िंदा रहने तक बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद इस सीट को जीत नहीं पा रही थी, वह भी तब जब यहां से विधायक बीजेपी के विश्वास सारंग विधायक हैं. पिछले साल जुलाई में मोहम्मद सगीर के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी जिसके चलते यहां उपचुनाव हुआ था.
उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेहान सिद्दीकी ने कांग्रेस के फहीम खिचड़ा को 2620 वोटों के अंतर से हराया है. इस जीत के साथ ही भोपाल नगर निगम में बीजेपी पार्षदों की संख्या 59 हो गई है. जबकि कांग्रेस के पास अब 20 पार्षद ही बचे हैं.
खंडवा नगर निगम वार्ड पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
उधर, खंडवा नगर निगम के जाकिर हुसैन वार्ड 41 में में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के तारिक (बबलू) पटेल ने निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जाफर को 193 मतों से पराजित कर यह जीत हासिल की. यहां भाजपा के सईद कुरैशी तीसरे क्रम पर रहे. इस वार्ड के पार्षद सिद्दीकी पटेल के आकस्मिक निधन के बाद यहां उपचुनाव की प्रक्रिया संपादित की गई थी.
इस वार्ड से कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे कांग्रेस के तारिक (बबलू) पटेल को 766 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जाफ़र को 573 मत, भाजपा के सईद कुरैशी को 498 मत, एआइएमआइएम के मुदस्सर खान को 51 मत मिले है. जबकि नोटा में 10 वोट गए हैं. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अरविंद चौहान ने तारिक (बबलू) पटेल को निर्वाचित घोषित किया जो दिवंगत पार्षद सिद्धिक पटेल के भतीजे ही हैं.