मध्य प्रदेश के मुरैना में ऐंती पर्वत पर बने शनि मंदिर का एक वीडियो सामने आया है. इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा ने आंखें खोलीं थीं. दर्शन करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बना रहा था, तो उस समय यह नजारा कैद हो गया.
कहा जा रहा है कि मंदिर में मौजूद अन्य तमाम श्रद्धालु इस नजारे को नहीं देख पाए. इस बारे में मंदिर के पुजारी ने कुछ अनिष्ट होने की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अशोक परिहार 31 दिसंबर को ग्वालियर के पास ऐंती पर्वत पर स्थित शनि मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.
श्रद्धालु द्वारा बनाया गया Video
वीडियो बनाते हुए हैरत में पड़ गए अशोक परिहार
अशोक परिहार बीते 10 साल से शनिदेव के दर्शन करने मंदिर जा रहे हैं. वह 31 दिसंबर को जब मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा के दर्शन करते समय मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तो हैरत में पड़ गए. दावा किया जा रहा है कि जिस समय अशोक ने मोबाइल से वीडियो बनाया, उस समय शनिदेव की प्रतिमा की आंखें खुली नजर आ रही थीं.
अशोक ने मोबाइल हटाकर जब प्रतिमा को देखा, तब भी उन्हें कुछ पल के लिए शनिदेव की प्रतिमा की आंखें खुली नजर आईं. दावा किया जा रहा है कि जिस समय अशोक ने प्रतिमा की आंखें खुली देखीं, उस समय मंदिर में और भी भक्त मौजूद थे, लेकिन यह नजारा किसी ने नहीं देखा.
मंदिर में सामान्य तौर पर इस तरह दिखती है प्रतिमा, देखें
श्रद्धालु ने कहा- यह शनिदेव का चमत्कार है, मेरी गहरी आस्था है
इस बारे में श्रद्धालु पुलिसकर्मी अशोक परिहार का कहना है कि उनकी शनिदेव में गहरी आस्था है. उन्हें शनिदेव ने इस तरह से दर्शन दिए हैं. इसके लिए वह खुद को बहुत खुशनसीब मानते हैं. उन्होंने इसे शनिदेव का चमत्कार बताया है. अशोक परिहार के दावे में कितनी सच्चाई है, इस पर हम कोई पुष्टि नहीं कर सकते. फिलहाल वीडियो श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुजारी बोले- अगर कैमरे में कोई कलाकारी नहीं हुई तो यह अनहोनी का संकेत
मोबाइल में शनिदेव की प्रतिमा की खुली आंखें रिकॉर्ड हो जाने पर अशोक ने यह बात मंदिर के पुजारी समेत अन्य लोगों को बताई. इस बारे में शनि मंदिर पर रहने वाले महंत शिव रामदास महाराज ने कहा कि उन्होंने कई चमत्कार देखे हैं, लेकिन मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा द्वारा आंखें खोले जाने का चमत्कार कभी नहीं देखा.
उन्होंने कहा कि शनिदेव की आंखों के दर्शन कभी नहीं किए जाते हैं. अगर कैमरे में कोई कलाकारी नहीं की गई है और अगर वाकई में शनिदेव ने अपनी आंखें खोली हैं, तो यह किसी अनिष्ट घटना का संकेत हो सकता है.
पुजारी बोले- अगर ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है
पुजारी शिवराम दास महाराज ने कहा कि यह घटनाक्रम मेरे सामने नहीं हुआ है. कुछ लोगों ने वीडियो बनाया था, उसमें एक पुलिस वाले का नाम सामने आ रहा है. हमारे पुजारियों ने इस वीडियो को वॉट्सएप पर शेयर किया है.
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर शनि क्रोध में आते हैं, तो संसार में कोई शनि से से बच नहीं पाता है. शनि के नेत्रों की तरफ देखना हमारे पुराणों में वर्जित बताया गया है. जहां शनि नेत्र खोलकर देखेंगे, वहां विनाश होता है.