मध्य प्रदेश के रीवा में मौसम में अचानक आए बदलाव ने परिवार 3 सदस्यों को आगोश में ले लिया. परिवार पर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. इस हादसे में पति पत्नी सहित मासूम पुत्र की मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य 2 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
पूरा मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर नैनाशक्ति गांव का है. यहां पर आशीष वासुदेवा अपने परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव आया. तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसी दौरान आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपा दिया. बिजली की चपेट में आशीष और उसका परिवार आ गया.
बताया जा रहा है की जिस दौरान यह हादसा हुआ पूरा परिवार आम के पेड़ के नीचे था. तभी अचानक तेज गरज के साथ बिजली उसी पेड़ के नीचे गिरी गई. परिवार कुछ समझ पाता इससे पहले भी सभी को बिजली ने आगोश में ले लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आशीष उनकी पत्नी ज्योति और मासूम बेटे किशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह से झुलसकर जख्मी हो गए है. इन्हें इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा है.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आशीष उनकी पत्नी ज्योति और मासूम बेटे किशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गए हैं.