scorecardresearch
 

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमिका शादी से मुकरी, प्रेमी ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Crime News: प्रेमी हाथ में चाकू लेकर सोमवार की सुबह प्रेमिका घर पहुंचा था और प्रेमिका से विवाद किया था. प्रेमिका ने इसकी शिकायत गंज थाने में भी की थी लेकिन दोनों के बीच थाने में समझौता हो गया था. प्रेमिका से प्रेमी ने दोबारा परेशान नहीं करने मिन्नतें करने पर प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था. 

Advertisement
X
आग में झुलसी पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती.
आग में झुलसी पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती.

मध्य प्रदेश के बैतूल में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. आग से प्रेमिका बुरी तरह झुलस गई है जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी घटना के बाद फरार है.

बैतूल के गंज थाना इलाके के हमलापुर में रहने वाली युवती को सोमवार की देर रात आग से झुलसने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आदिवासी प्रेमिका ने प्रेमी आर्यन मालवीय के नशे में रहने और मारपीट करने की वजह से मिलना जुलना बंद कर दिया और शादी करने से भी मना कर दिया था. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने सोमवार की रात प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी .

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रेमी हाथ में चाकू लेकर सोमवार की सुबह प्रेमिका घर पहुंचा था और प्रेमिका से विवाद किया था. प्रेमिका ने इसकी शिकायत गंज थाने में भी की थी लेकिन दोनों के बीच थाने में समझौता हो गया था. प्रेमिका से प्रेमी ने दोबारा परेशान नहीं करने मिन्नतें करने पर प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था. 

Advertisement

प्रेमी आर्यन मालवीय सोमवार की देर रात प्रेमिका के घर पेट्रोल लेकर पहुंचा और पहले प्रेमिका के घर पर पेट्रोल डाला जिसकी भनक प्रेमिका और उसकी मां को लगी तो दोनों ही घर से बाहर निकल गई. बाहर प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी. घटना में प्रेमिका बुरी तरह से झुलस गई है. 

प्रेमिका पेट्रोल पंप पर काम करती है और अपनी मां के साथ हमलापुर में किराए के मकान में रहती है. पहले प्रेमी आर्यन मालवीय प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था और उसकी हरकतों के कारण प्रेमिका ने साथ रहने और शादी से मना कर दिया था. प्रेमिका का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है. वहीं, पुलिस आरोपी आर्यन मालवीय की तलाश में जुटी हुई है. 

पीड़ित युवती का कहना है कि उसने आर्यन मालवीय के साथ रहने से मना कर दिया था और शादी से मना कर दिया था जिसको लेकर वो परेशान करता था.

पीड़ित की मां का कहना है कि लड़का चाकू लेकर मारने दौड़ा था जिसकी शिकायत थाने में करने गए थे. लड़के को थाने में बैठा लिया गया था लेकिन लड़की ने उसे छोड़ने के लिए बोल दिया था. लड़का रात में आया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद पानी के टंकी में भी डुबाया था और बोल रहा था- तू मर जा.

Advertisement

इनका कहना 

गंज थाना के टीआई रविकांत डेहरिया का कहना है कि पीड़ित 3 साल से हमलापुर में किराए के मकान में रह रही थी और पेट्रोल पंप पर काम करती थी. आर्यन मालवीय 3 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था. पंद्रह बीस दिन पहले इनका विवाद हुआ था तब आर्यन मालवीय घर छोड़कर चला गया था. कल ही वापस आया था और उनके बीच कोई विवाद हुआ और उसने पेट्रोल लाल कर आग लगा दी. आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement