scorecardresearch
 

MP: शराब पीकर पिता करता था लड़ाई, बेटों ने मिलकर कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दो लोगों को अपने 55 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में दोनों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है.

Advertisement
X
पिता की हत्या मामले में बेटे गिरफ्तार. (Photo: Representational )
पिता की हत्या मामले में बेटे गिरफ्तार. (Photo: Representational )

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दो लोगों को अपने 55 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात अगरिया गांव में हुई. जबकि शव मंगलवार को बरामद किया गया.

मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव गांव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता हुआ मिला. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद पड़ोस में रहने वाले पीड़ित के भतीजे ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा को उसके दो बेटे रविवार रात हाथ बांधकर ले गए थे.

यह भी पढ़ें: रैपिडो वाले से था अफेयर... विरोध किया तो मां और प्रेमी संग मिलकर बेटी ने कर दी पिता की हत्या, झील में फेंका शव

हालांकि, जब दोनों से पूछा गया तो दोनों ने कहा कि वे अपने पिता को सिद्ध बाबा मंदिर ले जा रहे हैं. सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संतोष चक्रवर्ती (28) और अजय चक्रवर्ती (25) को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि पिता शराब के नशे में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता था. ऐसे में दोनों ने प्लान के मुताबिक पहले पिता की पिटाई की फिर हाथ बांधकर नहर में फेंक दिए. जिससे पिता की मौत हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement