उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के अजाऊर गांव में घर में पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़े के दौरान दो पुत्रों ने अपने 55 वर्षीय पिता राजेन्द्र राजभर की हत्या कर दी. आरोप है कि अमित और सुमित ने कुल्हाड़ी और चाकू से चारपाई पर लिटा कर पिता की हत्या की. इसके बाद शव के अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली. लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाई शव छोड़कर फरार हो गए.
बताया जाता है कि पुलिस जब पहुंची, तब राजेन्द्र की पत्नी सियादेवी शव के पास बैठी थी. उसने बताया कि पड़ोसी विनोद राजभर की पुत्री की शादी दो दिन बाद है. विनोद की पत्नी शादी का निमंत्रण देने आई थी. उसने घर की शादी में कुछ बर्तन दिया था. ऐसे में उसकी बेटी की शादी में भी बदले में कुछ दिया जाना था. उसी के बदले जब सियादेवी ने पति राजेन्द्र से 32 सौ रुपये मांगे तो वह उसे पीटने लगा.
मां को पिटता देख, दोनों पुत्र भी मौके पर पहुंच गए और पिता पर हमला कर दिया. जिससे पिता की मौत हो गई. सुमित 15 दिन पहले, जबकि अमित एक दिन पहले गुजरात से आया था. घर आने के बाद अमित ने अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़ दिया था.
घटना की खबर लगते ही सीओ लालगंज अपनी टीम के साथ पहुंच गए. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र खेत भी बेच रहा था, जिसको लेकर दोनों पुत्र नाराज थे. आजमगढ़ एसपी सिटी ने बताया कि बगल की शादी में निमंत्रण पर उपहार को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसपर पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से वार किया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.