scorecardresearch
 

आजमगढ़: पैसों के विवाद में पिता की हत्या, अंतिम संस्कार की भी कर ली तैयारी... पुलिस पहुंची तो शव छोड़कर भागे बेटे

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के अजाऊर गांव में घर में पैसों को लेकर लड़ाई झगड़े के दौरान दो पुत्रों ने अपने 55 वर्षीय पिता राजेन्द्र राजभर की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों फरार हो गए. फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisement
X
पैसों के विवाद में बेटों ने की पिता की हत्या
पैसों के विवाद में बेटों ने की पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के अजाऊर गांव में घर में पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़े के दौरान दो पुत्रों ने अपने 55 वर्षीय पिता राजेन्द्र राजभर की हत्या कर दी. आरोप है कि अमित और सुमित ने कुल्हाड़ी और चाकू से चारपाई पर लिटा कर पिता की हत्या की. इसके बाद शव के अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली. लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाई शव छोड़कर फरार हो गए.

बताया जाता है कि पुलिस जब पहुंची, तब राजेन्द्र की पत्नी सियादेवी शव के पास बैठी थी. उसने बताया कि पड़ोसी विनोद राजभर की पुत्री की शादी दो दिन बाद है. विनोद की पत्नी शादी का निमंत्रण देने आई थी. उसने घर की शादी में कुछ बर्तन दिया था. ऐसे में उसकी बेटी की शादी में भी बदले में कुछ दिया जाना था. उसी के बदले जब सियादेवी ने पति राजेन्द्र से 32 सौ रुपये मांगे तो वह उसे पीटने लगा.

यह भी पढ़ें: हाईप्रोफाइल अभ्युदय जैन मर्डर मिस्ट्री... 14 साल के बेटे की हत्या के आरोप में 58 दिन से जेल में बंद मां, SIT की जांच रिपोर्ट में साबित हुई निर्दोष

मां को पिटता देख, दोनों पुत्र भी मौके पर पहुंच गए और पिता पर हमला कर दिया. जिससे पिता की मौत हो गई. सुमित 15 दिन पहले, जबकि अमित एक दिन पहले गुजरात से आया था. घर आने के बाद अमित ने अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़ दिया था.

Advertisement

घटना की खबर लगते ही सीओ लालगंज अपनी टीम के साथ पहुंच गए. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र खेत भी बेच रहा था, जिसको लेकर दोनों पुत्र नाराज थे. आजमगढ़ एसपी सिटी ने बताया कि बगल की शादी में निमंत्रण पर उपहार को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसपर पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से वार किया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement