scorecardresearch
 

साइबर क्राइम कॉलर ट्यून बंद करने की मांग केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया तक पहुंची, BJP के पूर्व विधायक बोले- तंग आ गए अब

BJP के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्त का कहना है कि इस कॉलर ट्यून का लंबा टाइम मोबाइल फोन यूजर्स, खासकर इमरजेंसी में कॉल करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

Advertisement
X
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने वाली मौजूदा कॉलर ट्यून को हटाने की मांग अब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक ने यह आवाज उठाई है.  

इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस कॉलर ट्यून का लंबा टाइम मोबाइल फोन यूजर्स, खासकर इमरजेंसी में कॉल करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.  केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शहर आगमन के दौरान उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.

गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता जरूरी है, लेकिन कॉलर ट्यून की गैर जरूरी लंबाई से लोगों को असुविधा हो रही है, खासकर तब जब तत्काल कम्यूनिकेशन की जरूरत होती है. 

पूर्व विधायक गुप्ता ने सुझाव दिया कि जागरूकता के लिए एसएमएस अलर्ट या अन्य वैकल्पिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

केंद्रीय सिंधिया ने इस मुद्दे पर विचार का आश्वासन दिया है और अब देखना यह है कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है. इस कदम से मोबाइल यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से इस कॉलर ट्यून से परेशान हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement