scorecardresearch
 

MP: कुएं में गिर गया बछड़ा, बचाने उतरे 5 लोगों की दम घुटने से मौत

मध्य प्रदेश के गुना में एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे छह लोगों में से पांच की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई. घटना सुबह आम के बाग में हुई, जहां बछड़ा भागकर कुएं में गिर गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनकी मौत जहरीली गैस, संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से हुई है.

कैसे हुआ हादसा?
जिला कलेक्टर किशोर कन्याल ने जानकारी दी कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे घटी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छह लोग एक कुएं में बछड़े को निकालने के लिए उतरे थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. सिर्फ एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल पाया.

बचाव कार्य में हुई परेशानी
कलेक्टर ने बताया कि कुएं में करीब 12 फीट पानी भरा हुआ था, जिससे बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं. CISF की GAIL यूनिट, SDERF और अन्य एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी.

बछड़े के पीछे भागते हुए हो गई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं एक आम के बाग में स्थित है. मंगलवार की सुबह कुछ ठेके पर काम करने वाले लोग आम तोड़ रहे थे. इसी दौरान एक बछड़ा खेत में आ गया, जिसे भगाने की कोशिश की गई. दौड़ते-दौड़ते वह कुएं में गिर गया. उसे बचाने के लिए ये सभी लोग बारी-बारी से कुएं में उतरते गए और हादसा हो गया.

Advertisement

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि कुएं में गैस जमा होने के कारण दम घुटा, जिससे मौत हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement